Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021 | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट

Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021 – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (Chhattisgarh Vyapam-Cg Vyapam) द्वारा राज्‍य में संचालित विभिन्‍न शासकीय एवं निजी Engineering Degree संस्‍थानों में प्रवेश हेतु प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट – पीईटी (Pre Engineering Test) परीक्षा आयोजित करने हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। इसके लिए Chhattisgarh के निवासियों/भारतीय नागरिकों से अंतिम तिथि 16-05-2021 तक Online आवेदन मंगाया गया है। “Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021” पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अंतिम तारीख या उससे पहले तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। “Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021” की विस्‍तृत जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

Detail for Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर भर्ती

परीक्षा बोर्ड का नाम :-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
प्रवेश परीक्षा के नाम :-प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट – पीईटी
रिक्‍त सीटों की संख्‍या :-विभिन्न सीट
परीक्षा स्‍थान :-Chhattisgarh

Cg Vyapam PET Entrance Exam : योग्यता विवरण

शैक्षणिक योग्‍यता – “Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021” पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से गणित विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। Chhattisgarh Vyapam Entrance Test हेतु शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाऊनलोड कर सकते हैं।

How to Apply in Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021

आवेदन प्रक्रिया – Chhattisgarh Vyapam PET Entrance Exam 2021 पर आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर समस्‍त जानकारी भरनी होगी एवं आवश्‍यक होने पर शुल्‍क का भुगतान करना होगा। तत्‍पश्‍चात ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्‍क भुगतान रसीद प्रिंटआउट कर भविष्‍य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर भर्ती आवेदन प्रक्रिया विवरण की सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

आवेदन शुल्क – इस Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021 पर उम्मीदवारों को निम्नलिखित के अनुसार उपलब्ध साधनों के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा:

  • सामान्‍य वर्ग (General Category) – रूपये 250/ –
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Category-OBC) – रूपये 150 / –
  • अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग (SC / ST / PwD) – रूपये 100 / –

How to Fill up Cg Vyapam PET Entrance Exam Application Form 2021

ऑनलाईन आवेदन कैसे भरें – Chhattisgarh Vyapam  PET Entrance Exam 2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आप निम्‍न प्रक्रिया का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आप विभाग के वेबसाइट पर https://vyapam.cgstate.gov.in पर जायें।
  • मेनू बार पर Exam का चयन करें।
  • “Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021” का विज्ञापन यहां ढूंढें और डाउनलोड कर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • यदि आप पात्र हैं, तो Apply Now बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य जानकारी भरें।
  • उसके बाद, आवश्यक दस्तावेजों की सभी आवश्यक प्रतियां अपलोड करें।
  • अब भरे हुए आवेदन पत्र की समीक्षा करें और अंतिम तिथि या उससे पहले तक जमा करें।
  • यदि आवेदन के साथ शुल्क निर्धारित किया गया है, तो आवेदन या परीक्षा शुल्क का भुगतान विज्ञापन में दिखाए गए निर्देशों के अनुसार चालान / पोस्टल ऑर्डर / ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • इसके बाद, भावी प्रतिक्रिया के लिए “Cg Vyapam PET Entrance Exam Application Form 2021” की प्रति अपने पास रखें।

Important Dates for Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-22-04-2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-16-05-2021
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि :-परीक्षा तिथि के 10 दिवस पूर्व
चयन परीक्षा आयोजित करने की तिथि :-17-06-2021

Cg Vyapam PET Entrance Exam Selection Process –

चयन प्रक्रिया – Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021 पर विभाग द्वारा पात्र अभ्‍यर्थियों को चयन के लिए लिखित परीक्षा/मेरिट सूची/दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/ साक्षात्‍कार/समूह चर्चा (जो भी लागू हो) के लिए बुलाया जाएगा एवं उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जा सकेगा।

Download Official Notification for Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021

विभागीय विज्ञापन कहां से डाऊनलोड करें – Cg Vyapam PET Entrance Exam 2021 आधिकारिक अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें –

विभागीय विज्ञापनऑनलाईन आवेदन

Join Whats AppJoin Telegram

Join Telegram Channel Join Now
Join Whats App GroupJoin Now